कोरबा चेम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव 2025-27: योगेश जैन फिर बने अध्यक्ष, पूरा पैनल जीता

कोरबा। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के वर्ष 2025-27 के लिए हुए प्रतिष्ठापूर्ण और कांटे की टक्कर वाले चुनाव में योगेश जैन ने एक बार फिर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है। उन्होंने गजानन्द अग्रवाल और विनोद अग्रवाल को कड़ी टक्कर में हराया।

योगेश जैन को 574 वोट, गजानन्द अग्रवाल को 510 वोट और विनोद अग्रवाल को 66 वोट मिले, जबकि 28 वोट निरस्त हुए।

महामंत्री पद पर नरेंद्र अग्रवाल ने सुभाष कुमार केडिया को 41 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। नरेंद्र को 598 वोट और सुभाष को 557 वोट प्राप्त हुए।

कोषाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश रामानी ने शानदार वापसी करते हुए राहुल मोदी और विशाल सचदेव को पछाड़ा।

रामानी को 582 वोट, राहुल मोदी को 340 वोट और विशाल सचदेव को 228 वोट मिले, जबकि 31 मत निरस्त हुए।

योगेश जैन के पूरे पैनल की जीत से समर्थक व्यापारियों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। विजेताओं को फूल-मालाओं से लादकर और कंधों पर उठाकर जोरदार उत्सव मनाया गया।