वाहनों के लिए एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन

कोरबा जिले में बिना हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) के चल रहे वाहनों के लिए नंबर प्लेट लगाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 30 जून से 2 जुलाई तक चोटिया में राजमन परिवहन सुविधा केंद्र डूमरकछार, शिवाली परिवहन सुविधा केंद्र और उरगा चौक में मनोज सुविधा केंद्र में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसके बाद 3 जुलाई से 5 जुलाई तक कोरबा में राजमन परिवहन सुविधा केंद्र, पाली जनपद पंचायत में शिवाली परिवहन सुविधा केंद्र और टीपी नगर कोरबा में मनोज सुविधा केंद्र में शिविर लगाए जाएंगे।

वाहन मालिकों से अपील की गई है कि वे इन शिविरों में पहुंचकर अपने वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाएं।