भुलसीडीह में बिस्तर में मिला अजगर

कोरबा। बरसात के मौसम में कोरबा जिले में खतरनाक सांपों और अजगरों के निकलने का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं।

भुलसीडीह गांव में समीर निषाद के परिवार को उस समय डर का सामना करना पड़ा, जब उनके बिस्तर में एक अजगर दिखाई दिया।

रात में बिजली गुल होने के दौरान हल्के प्रकाश में समीर की नजर अजगर पर पड़ी, जिससे परिवार में दहशत फैल गई।

उन्होंने तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दी। कुछ ही देर में जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे और अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर निषाद परिवार को राहत दिलाई।