उचित मूल्य दुकान संचालक ने शराब के नशे में घर में घुसकर की मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोरबा।कुसमुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोडरी के चुरैल में उचित मूल्य दुकान (पीडीएस) के संचालक शिव कुमार गोस्वामी उर्फ शंकू गोस्वामी ने शराब के नशे में एक घर की दीवार फांदकर और छप्पर तोड़कर दहशत फैलाई। आरोपी ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी का पीड़ित परिवार की युवती से कथित प्रेम प्रसंग था। युवती के मना करने के बावजूद वह उसे ब्लैकमेल करता था और जान से मारने की धमकी देता था। परिजनों ने पुलिस की मदद से युवती को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।

इसके बाद आरोपी ने रात 12 से 1 बजे के बीच अपने परिजनों के साथ पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट की।

बताया गया कि आरोपी विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।