बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कछार के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बच्चों से मजदूरों की तरह सफाई कार्य करवाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ाई के बजाय मासूम बच्चों को झाड़ू और कचरे का डिब्बा थमाकर सफाई करवाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
इस घटना ने शिक्षा के मंदिर की गरिमा को तार-तार कर दिया है, और ग्रामीणों ने शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
बच्चों से करवाया जा रहा सफाई का काम
वायरल तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे एक हाथ में झाड़ू और दूसरे हाथ में कचरे का डिब्बा लिए सफाई कार्य में लगे हुए हैं। यह स्कूल संकुल केंद्र के रूप में कार्यरत है, लेकिन यहां शिक्षा की जगह बच्चों से मजदूरी करवाने का काम हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई सफाई अभियान नहीं है, बल्कि प्रधान पाठक और अन्य शिक्षक जानबूझकर बच्चों को सफाई कार्य में लगा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों में गुस्सा, कार्रवाई की मांग
इस मामले की जानकारी इकट्ठा करने के लिए जब स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों से बात की गई, तो उन्होंने शिक्षकों के इस रवैये पर गहरी नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल बच्चों को शिक्षा देने का स्थान है, न कि मजदूरी करवाने का। उन्होंने जिला शिक्षा विभाग से मांग की है कि इस मामले की गहन जांच की जाए और दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
शिक्षा विभाग पर सवाल
यह घटना बिलासपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता पर सवाल उठा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों से श्रम करवाना न केवल अनैतिक है, बल्कि बाल अधिकारों का भी उल्लंघन है। अब सभी की नजरें जिला शिक्षा अधिकारियों पर टिकी हैं कि वे इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।
पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब बिलासपुर जिले में स्कूलों में बच्चों से सफाई कार्य करवाने की शिकायतें सामने आई हैं। पहले भी कोटा ब्लॉक के कोइलारी प्राथमिक शाला में समर कैंप के दौरान बच्चों से झाड़ू-पोंछा करवाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे।
जिला शिक्षा अधिकारी से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी शिक्षकों को तत्काल निलंबित किया जाए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677