लोनर हाथी का आतंक, वन विभाग की सतर्कता से ग्रामीणों को दी गई चेतावनी

कोरबा। कटघोरा वनमंडल के पाली रेंज में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात ग्राम नगराही बतराभादा में एक लोनर हाथी के घुसने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया और हाथी की निगरानी शुरू की।

वन विभाग ने ग्रामीणों को सूचित किया कि यह लोनर हाथी जंगल के ओए-565 खंड के कक्ष क्रमांक पी-105 में विचरण कर रहा है। ग्रामीणों से इस क्षेत्र में जाने से बचने और हाथी से दूरी बनाए रखने की अपील की गई। जानकारी के अनुसार, यह हाथी चैतमा रेंज के रास्ते पाली रेंज के जंगल में पहुंचा है और पिछले दो दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था। ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने के बाद यह पाली रेंज के जंगल में चला गया।

रेंजर संजय लकड़ा ने बताया कि लोनर हाथी की मौजूदगी जंगल में बनी हुई है। इसकी निगरानी मैदानी अमले और ड्रोन कैमरे के जरिए की जा रही है। वन विभाग की रणनीति है कि हाथी जंगल में ही रहे और आबादी वाले क्षेत्रों में न पहुंचे। इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के कापानवापारा, परला और पसान के बनिया वन परिसर में तीन दर्जन से अधिक हाथी तीन अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने की अपील की है।