कोरबा। गोढ़ी गांव की 24 वर्षीय अंजली राजपूत की प्रसव के दौरान श्वेता हॉस्पिटल में हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल की संचालक डॉ. मनियारो कुजूर के निलंबन और डॉ. तृप्ति मरकाम पर कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
इससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
7 जून को अंजली को प्रसव के लिए श्वेता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का दावा है कि भर्ती होने तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने हालत बिगड़ने की जानकारी दी। सिजेरियन ऑपरेशन की बात कही गई, और उसी दौरान अंजली की मौत हो गई। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई शुरू की है।
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि अंजली की मौत अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई। वे डॉ. मनियारो कुजूर और डॉ. तृप्ति मरकाम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इससे पहले सांकेतिक प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया था, लेकिन ग्रामीणों ने अल्टीमेटम देकर चक्का जाम की चेतावनी दी थी, जिसे आज पूरा किया गया।
प्रशासन ने मामले की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय कमेटी गठित की थी, जिसे 7 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। साथ ही, जिला प्रशासन ने श्वेता हॉस्पिटल पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया और 15 दिनों के लिए इसका लाइसेंस निलंबित कर दिया। अस्पताल को 3 दिन के भीतर मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। हालांकि, ग्रामीण इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं और अस्पताल संचालक के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677