दादरखुर्द, कोरबा, बालको और अंचल में उत्साह

भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा महोत्सव के साक्षी बने श्रद्धालु

कोरबा। भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का रथ यात्रा महोत्सव इस बार खास बन गया। नगर से लेकर उपनगरीय क्षेत्रों और अंचल में रथयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और इस पल के साक्षी बने।

हर कहीं लोगों में भगवान का रथ खींचने में उत्साह रहा। प्रबंधन को लेकर समितियों ने काम किया। पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की।

दादरखुर्द के जगन्नाथ मंदिर से 126वें वर्ष में रथ यात्रा दोपहर बाद निकाली गई। सुबह भगवान का अभिषेक करने के साथ उनका श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही दर्शन-पूजन के लिए लोग यहां पहुंचते रहे।

दोपहर बाद विधि-विधान से अतिथियों ने छेरा पहरा किया और फिर यात्रा रवाना हुई।

नगर विधायक, वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और महापौर ने दादर खुर्द, बालको नगर राम मंदिर, खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आयोजित रथयात्रा में शामिल होकर पूजा-आरती की और फिर रथ खींचा।

बालकोनगर के बेलाकछार स्थित राम मंदिर से यात्रा निकाली गई। जिसमें बालको नगर कालोनी का भ्रमण किया। बाद में इसे गुंडिचा मंदिर में विश्राम दिया गया। कोरबा के रामजानकी मंदिर सीतामणी से रथ यात्रा निकाली गई।

दर्री, कटघोरा, दीपका, रजगामार, कोरकोमा और कुसमुंडा क्षेत्र में इस उत्सव की धूम रही। दादर के कार्यक्रम में मंत्री सहित मंदिर के पुरोहित द्विवेदी परिवार के अलावा प्रफुल्ल तिवारी, पार्षद नरेन्द्र देवांगन, सभापति नूतन सिंह, पार्षद लक्मण श्रीवास, सुनीता चौहान, मीना लहरे, डॉ राजेश लहरे, अजय विश्कर्मा, रुक्मणि नायर, रामकुमार राठौर,पार्षद मुकुंद सिंह कंवर सहित सहित नागरिक शामिल हुए।