कोरबा में गुंडागर्दी का तांडव: जेल से छूटे बदमाशों ने दो भाइयों की बेरहमी से पिटाई की, एक का सिर फोड़ा

कोरबा के मोती सागर बस्ती में गुंडागर्दी का खौफनाक मंजर एक बार फिर सामने आया है। जेल से हाल ही में छूटे बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए दो सगे भाइयों पर बर्बर हमला कर दिया। हमलावरों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से एक युवक का सिर फोड़ दिया, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, परमेश्वर साहू रात करीब 10 बजे काम से घर लौट रहा था, तभी चिंटू, समीर, माया समेत आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उसे घेर लिया। गाली-गलौज के बाद उन लोगों ने परमेश्वर की जमकर पिटाई शुरू कर दी। भाई को बचाने आए हीरा साहू को भी गुंडों ने नहीं बख्शा और दोनों को बेरहमी से पीटा। हमले में दोनों भाई खून से लथपथ हो गए और किसी तरह कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

इस घटना से मोती सागर बस्ती में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आरोपी आए दिन गुंडागर्दी करते हैं और जेल से छूटने के बाद भी उनका आतंक कम नहीं हुआ। गुस्साए लोगों ने एसपी से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घायल भाइयों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोग चेतावनी दे रहे हैं कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो इलाके में तनाव और बढ़ सकता है।