अवैध रेत खनन और भंडारण पर हंगामा: टास्क फोर्स की कार्रवाई, स्थानीय लोगों की नाराजगी

कोरबा जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की टास्क फोर्स लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन अवैध गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सीतामढ़ी के पास गौ माता चौक के सामने पार्क में अवैध रूप से रेत का बड़ा भंडारण होने की खबर ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, इस स्थान पर पहले रेत का भंडारण सीमित था, लेकिन अब स्टॉक में काफी वृद्धि देखी जा रही है। आशंका है कि यह रेत चोरी और अवैध खनन से जुड़े लोगों द्वारा जमा की गई है, जिसका जरूरत के आधार पर उठाव किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसी गतिविधियां लंबे समय से क्षेत्र में चल रही हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने 15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत खनन पर पूर्ण रोक लगाई है, बावजूद इसके कोरबा जिले में अवैध खनन और भंडारण जारी है।

प्रशासन ने खनिज रेत के अवैध दोहन और परिवहन के खिलाफ सख्ती बरतते हुए कई वाहनों को जब्त किया है। हाल के दिनों में पुलिस और खनन विभाग की मौजूदगी में टास्क फोर्स ने छापेमारी कर जेसीबी, हाईवा, और ट्रैक्टर जैसे वाहनों को रेत के साथ पकड़ा है। इन मामलों में खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पौडी उपरोड़ा क्षेत्र में तान नदी से अवैध रेत खनन की सूचना भी सामने आई है, जहां कटघोरा और पौड़ी के कुछ शातिर लोग इस गैरकानूनी कार्य में शामिल हैं।

जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध रेत खनन और भंडारण पर कठोर कार्रवाई की जाए। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि टास्क फोर्स के माध्यम से इस तरह की गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी।