रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ फेस-2 में सोमवार को एक अज्ञात युवक की लाश ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। सुनसान इलाके में ट्रॉली बैग और स्टील की पेटी में सीमेंट से ढका शव मिला, जिसने दो महीने पहले मेरठ में हुए चर्चित हत्याकांड की याद ताजा कर दी। पुलिस ने हत्या की गहरी साजिश की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है, जिसमें पेटी पर लिखा ‘हब्बू’ नाम और 22 जून की तारीख महत्वपूर्ण सुराग बन गए हैं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 30-35 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या की गई। गले पर गहरा घाव मिला, जो धारदार हथियार से हमले का संकेत देता है। हत्या के बाद शव को ट्रॉली बैग में डाला गया और सीमेंट डालकर सील किया गया ताकि बदबू न फैले और पहचान छिपाई जा सके। दो-तीन दिन बाद शव सड़ने लगा, जिससे बदबू फैलने पर हत्यारों ने घबराहट में नई पेटी खरीदकर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया। पुलिस का मानना है कि शव को लोडिंग वाहन से लाकर फेंका गया।
पेटी पर लिखा ‘हब्बू’ नाम और 22 जून की तारीख पुलिस के लिए अहम सुराग हैं। आशंका है कि हत्यारों ने नाम मिटाने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह मिट नहीं सका। पुलिस अब गोलबाजार की पेटी लाइन में दुकानों की तलाश कर रही है ताकि पेटी खरीदने वाले की पहचान हो सके। फॉरेंसिक जांच में पेटी और बैग पर कई फिंगरप्रिंट मिले हैं, जिससे तीन-चार लोगों की संलिप्तता का शक है।
पुलिस प्रेम प्रसंग, पुरानी रंजिश और अन्य एंगल से जांच कर रही है। इंद्रप्रस्थ फेस-2 के कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू हो चुकी है। घटनास्थल से 50 मीटर दूर एक निर्माण प्लांट के मजदूरों और कर्मचारियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। मोबाइल टावर लोकेशन डंप कर संदिग्ध नंबरों की पहचान की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। राजधानी में इस तरह की वारदातें कानून व्यवस्था की विफलता दर्शाती हैं।” उन्होंने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
डीडी नगर थाना प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते की अगुवाई में जांच तेज कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, लेकिन मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही हत्यारों तक पहुंचा जा सकता है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677