कोरबा। गेवरा परियोजना में एसईसीएल के तीन कर्मचारियों को डीजल चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) ने बीती रात यह कार्रवाई की। पकड़े गए कर्मचारियों की पहचान फीटर सतीश कुमार जायसवाल, जनरल मजदूर रामकृष्णा और गिरजाशंकर के रूप में हुई है। मौके से तीन जेरीकेन बरामद किए गए, जिनमें से दो में 45 लीटर डीजल था, जबकि एक जेरीकेन खाली था।
घटना की जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को दीपका पुलिस को सौंप दिया।
दीपका थाने के एएसआई जितेश सिंह ने बताया कि सीआईएसएफ की ओर से डीजल चोरी के संबंध में लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677