जंगली मशरूम खाने से चार की हालत बिगड़ी, एक महिला गंभीर

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के सरहरी गांव में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को इलाज के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर ब्लॉक के सरहरी गांव में परिवार ने जंगल से लाए मशरूम की सब्जी बनाकर खाई थी। रात को खाना खाने के बाद दो महिलाओं और दो पुरुषों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत शुरू हुई। परिवार के दो बच्चे जल्दी सो गए थे, जिसके कारण वे जहरीला मशरूम खाने से बच गए।

तबीयत बिगड़ने पर सभी को तुरंत प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। अस्पताल में चारों का इलाज जारी है, लेकिन एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।