तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, तीन घायल, एयरबैग ने बचाई जान

कोरबा। शक्ति नगर गेवरा मार्ग पर सीआईएसएफ कैंप के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो (CG 12 BJ 6933) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का एयरबैग खुल गया, जिससे ड्राइवर और आगे बैठे यात्री की जान बच गई।

घटना दीपका से कोरबा जाते समय हुई। घायलों को राहगीरों की मदद से वाहन से बाहर निकाला गया। सभी घायल दीपका क्षेत्र के निवासी हैं, जिनमें चालक को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दीपका थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को दुर्घटना का प्रमुख कारण माना जा रहा है। हादसे में बोलेरो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।