पारिवारिक विवाद में भाई ने बहन की डंडे से हत्या की, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

महासमुंद । बसना थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15, आदर्श नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक भाई ने अपनी सगी बड़ी बहन की लकड़ी के गुटके से वार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतका की पहचान सलमा जौहरी (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 17 जून की रात करीब 10:30 बजे सलमा के भाई सलीम उर्फ गोलू जौहरी ने घर में गाली-गलौच शुरू की। मृतका की छोटी बहन सबनम जौहरी ने पुलिस को बताया कि सलीम अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है, जबकि चार बहनें अपनी मां के साथ रहती हैं। सलीम अक्सर परिवार पर “मेरा ध्यान नहीं रखा जाता” कहकर विवाद करता था।

घटना के दिन सलीम ने घर आकर गाली-गलौच शुरू की। जब सलमा ने उसे समझाने की कोशिश की, तो गुस्से में आकर सलीम ने आंगन में रखे लकड़ी के टुकड़े से सलमा के सिर पर जोरदार प्रहार किया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे तुरंत बसना के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सिर पर गहरी चोट के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बसना थाना प्रभारी नरेंद्र राठौड़ ने बताया कि आवेश में आए सलीम ने अपनी बहन पर प्राणघातक हमला किया। मृतका की बहन सबनम की शिकायत पर सलीम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।