मुड़ापार में सफाई और सड़क-नाली की बदहाली पर महापौर का दौरा, समाधान का भरोसा

कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 29 मुड़ापार में लंबे समय से साफ-सफाई, सड़क और नाली व्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर वार्डवासियों में आक्रोश बढ़ रहा था। इन समस्याओं को लेकर वार्ड पार्षद डॉ. गोपाल ने महापौर से तत्काल समाधान की मांग की थी। इस पर महापौर ने 18 जून को वार्ड का दौरा किया और सफाई, सड़क व नाली की समस्याओं का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पार्षद डॉ. गोपाल ने बताया कि मुड़ापार में महीनों से नियमित सफाई नहीं हो रही, जिससे गंदगी के ढेर लग गए हैं। मुख्य सड़कें क्षतिग्रस्त हैं और नालियों की सफाई न होने से जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। बारिश के मौसम में ये समस्याएँ और गंभीर हो जाती हैं, जिससे स्थानीय लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है।

महापौर ने वार्डवासियों को भरोसा दिलाया कि मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए, सड़कों की मरम्मत और नालियों की सफाई तुरंत शुरू हो। महापौर ने कहा कि वार्ड 29 के निवासियों को किसी भी मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। इस दौरे से वार्डवासियों में समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगी है।