कोरबा। कोरबा के साहित्यकारों ने संकेत साहित्य समिति का स्थापना दिवस मनाया। समिति के 45 में स्थापना दिवस पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में एक से बढक़र एक रचनाएं सुनने का अवसर लोगों को प्राप्त हुआ।
पण्डित मुकुटधर पांडे साहित्य भवन में संकेत साहित्य समिति का 45 वां स्थापना दिवस मनाया गया। समिति के संरक्षक मोहम्मद यूनुस दनियाल पुरी की अध्यक्षता, समिति के अध्यक्ष कमलेश यादव और सचिव डॉ. केके चंद्रा की उपस्थिति में गोष्ठी शुरू हुई।
गीत, गजल, हास्य समेत सभी रसों में कविता सुनाने व सुनने का अवसर मिला।इस अवसर पर क्षेत्र के जाने-माने साहित्यकार मोहम्मद इकबाल अनजान को भी याद किया गया।
कार्यक्रम में कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़ीं।गोष्ठी का संचालन डॉक्टर के के चंद्रा, जितेंद्र खेर झिटिया और कविता जैन ने किया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677