कोरबा। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा कटघोरा ने विश्व रक्तदान दिवस पर उन रक्तदाताओं को सम्मानित किया जिन्होंने मुश्किल में पड़ी जिंदगियों को संजीवनी दी। उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह दिए गए।
नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने रक्तदान और इसमें रूचि लेने वालों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की पूजा-अर्चना व राष्ट्रगान से हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमुख रूप से शिवराज सिंह ढेलवाडीह, शंभू बंसल,उमेश यादव, विकास महंत, डॉ सौरभ जायसवाल, योगेश जायसवाल, आशीष अग्रवाल, अमृतलाल, संजय मित्तल, महेंद्र डिक्सेना, आशीष मरकाम सम्मानित किए गए। गतिविधियों से प्रभावित होकर कुछ समाजसेवी नागरिकों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की।
रक्तदाता सम्मान समारोह में मुख्य रूप से मारवाड़ी युवा मंच नवचेतना शाखा की ओर से श्रीमती प्रियंका अग्रवाल,श्रीमती प्रियंकाबंसल,आशुतोषशर्माएवंराहुलडिक्सेना,मुकेश गोयल कार्यकारिणी सदस्य मनोजअग्रवाल,अजयश्रीवास्तव,भारत भूषण साहू ,नवीन गोयल, नरेंद्र अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल, विष्णु जायसवाल एवं सभी सदस्य तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कटघोरा के समस्त स्टाफ उपस्थित थे। संचालन घनश्याम शर्मा ने किया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677