रैंक सेरेमनी में सम्मानित हुए एनसीसी कैडेट

कोरबा। शनिवार को कमला नेहरु महाविद्यालय में रैंक सेरेमनी आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम के अवसर पर कैडे्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंक से नवाजा गया।

कॉलेज की एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट अनिता यादव की उपस्थिति खास रही। यहां पर छात्रा निकिता साहू के कंधे पर सीनियर अंडर ऑफिसर का रैंक लगाकर सम्मानित किया गया।

जूनियर अंडर ऑफिसर का सम्मान आकाश चंद्रा, सेकेंड जूनियर अंडर आफिसर खुशी कर्ष, कंपनी क्वार्टर मास्टर शीतल राजपूत,सार्जेंट बॉबी श्रीवास,शंकर निर्मलकर, शीतल निर्मलकर,कार्पोरल राहुल विश्वकर्माऔर लांस कार्पोरल का रैंक आस्था राजपूत को प्रदान किया गया।

इस दौरान पूर्व सीनियर ऑफिसर हरप्रीत सिंह एवं पूर्व जूनियर अंडर ऑफिसर अभिषेक तिवारी मौजूद रहे।