नवाडीह गांव में जंगल में फांसी पर लटकी मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा। रजगामार चौकी क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी 32 वर्षीय गोपी राम धनवार की लाश गुरुवार को गांव से सटे जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, गोपी राम बुधवार शाम से लापता था। परिजनों ने सोचा कि वह रोज की तरह काम पर गया होगा, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर खोजबीन शुरू की।

गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने उसकी लाश जंगल में फांसी पर लटकी देखी, जिसके बाद भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने नाला पार कर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को उतारा, पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा।

मृतक के पिता बुधराम धनवार ने बताया कि गोपी राम की पत्नी लगनु कुंवर, तीन बेटियां और एक बेटा है। वह खेती-किसानी और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। बुधराम ने बताया कि गोपी राम की तबीयत कभी-कभी खराब हो जाती थी, जिसके कारण वह असामान्य व्यवहार करता था।

उसका इलाज चल रहा था और झाड़-फूंक भी कराया गया था, लेकिन हाल के दिनों में उसकी स्थिति सामान्य थी और वह नियमित काम पर जा रहा था।

रजगामार चौकी पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने गांव में शोक की लहर पैदा कर दी है।