कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात, ग्रामीण परेशान, वन विभाग और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल

कोरबा।कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में हाथियों ने अपना बसेरा बना लिया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत और परेशानी का माहौल है। 21 हाथियों का दल कापानवापारा सर्किल में विचरण कर रहा है, जबकि पसान रेंज के बनिया गांव में एक लोनर हाथी के पहुंचने से ग्रामीण भयभीत हैं।

हाथियों के लगातार आबादी वाले क्षेत्रों में घुसने से मकानों और फसलों को भारी नुकसान हो रहा है, लेकिन वन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, केंदई रेंज के जंगलों में हाथी अधिकांश समय डेरा जमाए रहते हैं। ये हाथी समय-समय पर गांवों में घुसकर मकानों को तोड़ने और खेतों में लगी फसलों को नष्ट करने से नहीं चूकते। ग्रामीणों ने बार-बार वन विभाग और जिला प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। नतीजतन, क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है।

वन विभाग का दावा है कि वह कापानवापारा सर्किल में 21 हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है और कोशिश कर रहा है कि वे आबादी वाले क्षेत्रों में न पहुंचें। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रयास नाकाफी हैं। उधर, पसान रेंज के बनिया गांव में एक अकेले हाथी के घुसने से स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाथियों को जंगल में वापस भेजने और नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। इस मामले में वन विभाग और जिला प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।