युवती को छेड़ा,2 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी दीपक खूंटे सण्डैल उरगा और सुरेन्द्र कुर्रे चाम्पा जगदल्ला अंबेडकर चौक के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धारा 183(1), 184, 146, 196 का प्रकरण दर्ज किया गया है।

बताया गया कि दोनों युवक मोटर साइकिल क्रमांक सीजी-12बीएल-1770 पर सवार थे। इस दौरान इसी मार्ग से एक युवती स्कूटी पर जा रही थी उसे देखकर युवकों ने अभद्र टिप्पणी की और आगे बढ़ गए। युवती ने उनका पीछा किया और ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर रेड सिग्नल होने पर युवकों की गाड़ी की चॉबी छीन ली और फिर मौके पर सबक सिखाया।

किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो वायरल हुआ।

पुलिस ने कहा कि इस पर संज्ञान लेने के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।