कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश का अवसर दिया जा रहा है।
प्रवेश की यह सुविधा केवल एनटीपीसी कर्मियों, केंद्र सरकार के विभागों,केंद्र सरकार केस्वायत्त निकायों जैसे सीआईएसएफ, बैंक, डाक विभाग, आयकर, एलआईसी, रेलवे में कार्यरत कर्मियों के बच्चों के लिए ही उपलब्ध है।
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के प्राचार्य एसके साहू ने बताया कि रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी या उनके अभिभावक कार्यालयीन दिवस में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्यालय से पंजीयन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677