कोरबा। इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस इंटक संगठन ने कोरबा जिले के कोल फील्ड्स गेवरा क्षेत्र में अपनी कार्यकारिणी में आंशिक बदलाव किया है।
इसकेअंतर्गत पहले महामंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे देवमन्त मिश्रा को अब अध्यक्ष बना दिया गया है जबकि जीवराखन चंद्रा को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।
संगठन क्षमता और स्थानीय स्तर पर कार्य विस्तार को देखते हुए संगठन की ओर से यह परिवर्तन किया गया।
इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के एसईसीएल केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि परिवर्तन के संबंध में सर्व संबंधितों को अवगत कराने के साथ आवश्यक सहयोग करने को कहा गया है। केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सभी क्षेत्रों में हम पूरी दमदारी से न केवल काम कर रहे हैं बल्कि श्रमिक हित को लेकर सक्रियता दिखा रहे हैं।
सभी क्षेत्रों में काम विकास की समीक्षा और आगे की रणनीति को लेकर भी हमारे पास ब्लूप्रिंट पहले से तैयार है और इसके हिसाब से योजनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677