ईओडब्ल्यू अधिकारी बताकर वन कर्मी को धमकाया

कोरबा। इनोवा में आए तीन लोगों ने जल्के तनेरा क्षेत्र स्थित फारेस्ट बेरियर पहुंचकर मनमानी की। उन्होंने खुद को ईओडब्ल्यू, सीबीआई अधिकारी व पत्रकार बताकर बेरियर कर्मी को धमकाया।  कोरबा चौकी पुलिस को इस बारे में शिकायत की गई।

5 जून को तडक़े यह घटना हुई। बताया गया कि दुर्गा प्रसाद यादव कोरबा जिले के आमाटिकरा थाना बांगो का निवासी है जो वर्ष 2017 में तनेरा फारेस्ट बेरियर में दैनिक वेतनभोगी के रूप में काम कर रहा है।

इनोवा क्रिस्टा क्रमांक सीजी-30एवाय-0081 में सवार तीन व्यक्तियों के द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। दुर्गा यादव ने बताया कि बेरियर में वह अपना काम कर रहा था। उस समय नशे की हालत में तीन व्यक्ति आए।

उन्होंने कर्मी को बाहर निकलने की धमकी दी। कर्मी के बाहर आने पर उन्होंने अभद्रता की। इनमें से एक व्यक्ति श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ का अध्यक्ष व ईओडब्ल्यू सीबीआई की बात कहते हुए धमकी दी।

इसके बाद मोबाइल छीनकर कर्मी से मारपीट की। इस घटना के कारण जान-माल का खतरा बना हुआ है। फारेस्ट बेरियर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह मामला कैद हुआ था। घटना के दौरान मुरारीलाल साहू परिसर रक्षक भी यहां मौजूद था।

पुलिस ने इस मामले में 296, 351 (2) बीएनएस का प्रकरण दर्ज किया है। चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। संबंधित वाहन और उसमें सवार होकर आए लोगों की तलाश की जा रही है।

डीटीओ को पत्र देकर संबंधित गाड़ी की जानकारी हासिल की जाएगी और फिर उसके मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा। उक्तानुसार आगे की पड़ताल होगी।