सुरक्षा नहीं तो करेंगे आंदोलन, सीएम से मिले आदिवासी नेता

कोरबा। बांकीमोंगरा क्षेत्र में किसान बलवान सिंह कंवर के साथ भाजपा नेत्री ज्योति महंत और अन्य लोगों के द्वारा मारपीट के मामले पर जनजाति समाज के कुछ लोगों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट की।

उन्हें सुरक्षा का वास्ता दिया। कहा गया कि उनकी रक्षा की जाए अन्यथा सडक़ पर उतरना होगा। समाज की ओर से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया गया जिसमें 7 जून को बांकीमोंगरा में हुई घटना की जानकारी दी गई।

बताया गया कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है लेकिन इस मामले में ज्योति महंत को संरक्षण दिया जा रहा है। आरोप लगाया गया कि पुलिस थाना लाए जाने पर रुपयों की मांग की गई। पीडि़त जनजाति वर्ग से है फिर भी पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर एससी, एसटी एक्ट की धारा नहीं लगाई है। कहा गया कि थाना प्रभारी व अन्य लोग मूकदर्शक बने रहे इसलिए उन पर भी कार्यवाही की जाए।