युवती ने सरेराह छेड़छाड़ करने वाले को सिखाया सबक

कोरबा। टीपी नगर के व्यस्त मार्ग पर एक साहसी युवती ने छेड़छाड़ करने वाले युवक को करारा जवाब देकर सबक सिखाया। दोपहिया वाहन पर सवार दो युवकों में से एक ने राह चलती युवती से अश्लील टिप्पणी करते हुए कहा, “पब चलोगी क्या?” युवती ने न केवल हिम्मत दिखाई, बल्कि उनका पीछा कर टीपी नगर चौक पर रेड सिग्नल के दौरान उनकी मोटरसाइकिल की चाबी निकालकर फेंक दी और जमकर खरी-खोटी सुनाई।

युवती ने अपनी सूझबूझ और साहस से दोनों युवकों को शर्मिंदगी में डाल दिया, जिसके बाद वे माफी मांगते नजर आए। हालांकि, युवती ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन उसने त्वरित कार्रवाई कर अपनी आत्म-सम्मान की रक्षा की। इस घटना ने एक बार फिर सवाल उठाया कि लोग तमाशबीन बनकर कब तक रहेंगे और ऐसी ओछी मानसिकता वालों को सबक सिखाने में समाज की भूमिका क्या होनी चाहिए?

कोरबा के टीपी नगर में मॉल और पब संस्कृति के बावजूद अधिकांश युवतियां ऐसी अपसंस्कृति से दूर रहती हैं और अपने सम्मान को ठेस पहुंचने पर जवाब देने से नहीं हिचकतीं। यह घटना अन्य युवतियों के लिए प्रेरणा है कि ऐसी परिस्थितियों में तुरंत और साहसिक कदम उठाना जरूरी है।