बिलासपुर।साइबर ठगों ने अब बिना आर्डर के घरों में फर्जी पार्सल भेजकर लोगों से पैसे ऐंठने का नया तरीका अपनाया है। तोरवा क्षेत्र में हाल ही में दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोगों को बिना मंगाए पार्सल थमाकर नकद भुगतान लिया गया।
पहला मामला गणेश हाइट्स, तोरवा निवासी गुरजीत के घर का है। ई-कार्ट कंपनी के डिलीवरी बाय ने 498 रुपये का पार्सल दिया। घर पर मौजूद गृहिणी ने सोचा कि बच्चों ने कुछ मंगाया होगा और पैसे दे दिए। बाद में पता चला कि कोई आर्डर नहीं था। पार्सल में दो घटिया क्वालिटी के हर्बल शैंपू मिले।
इसी तरह, रेलकर्मी सुधीर यादव के घर 900 रुपये का पार्सल पहुंचा, जिसमें नकली हर्बल तेल निकला। दोनों मामलों में राशि कम होने के कारण शिकायत दर्ज नहीं की गई।
जांच में संदेह: पार्सलों पर दो लेबल मिले, जो डिलीवरी प्रक्रिया में मिलीभगत की ओर इशारा करते हैं। ई-कार्ट कंपनी के अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए, जिससे पार्सल कंपनियों और डिलीवरी बाय के बीच सांठगांठ की आशंका गहरा गई है।
साइबर ठगी से बचने के उपाय:
बिना जानकारी के पार्सल न लें।
परिवार में आर्डर की पुष्टि करें।
डिलीवरी बाय से आर्डर आईडी और कंपनी का विवरण मांगें।
कैश ऑन डिलीवरी में सावधानी बरतें।
छोटी राशि की ठगी भी साइबर सेल या थाने में दर्ज करें।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी छोटी ठगियों को नजरअंदाज करना जालसाजों को बढ़ावा दे सकता है। पुलिस और साइबर सेल को ऐसे मामलों की तुरंत सूचना देना जरूरी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677