कोरबा- पाली । नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक 08 में सड़क जीर्णोद्धार और डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। स्थानीय रहवासियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए, नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर इस कार्य का भूमि पूजन किया।
इस सड़क के डामरीकरण से एक दर्जन से अधिक परिवारों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही, स्कूल और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों तक पहुंचने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा। यह कार्य क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल, उपाध्यक्ष लखन लाल प्रजापति, वार्ड क्रमांक 08 की पार्षद श्रीमती दीप्ति दीपक शर्मा, पूर्व एल्डरमैन नंदू नवलानी, गोविंद भावनानी, निलेश भावनानी, दीपक शर्मा, संजय जायसवाल, हीरा लाल यादव, सीएमओ पूर्णेंदु तिवारी, रिंकी जायसवाल, रामनाथ यादव, दीपक डिक्सेना सहित कई वार्डवासी उपस्थित थे।
रहवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और इसे क्षेत्र के विकास में एक सकारात्मक कदम बताया। सड़क के नवीनीकरण से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि क्षेत्र की समग्र स्थिति में भी सुधार होगा।
नगर पंचायत पाली ने इस कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया है, ताकि जनता को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677