कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य ताईक्वांडो संघ बिलासपुर द्वारा तीन दिवसीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लेवल अप एमएमए एकेडमी से 17 खिलाड़ी ने भाग लिया। कोरबा जिले के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 9 पदक जीते।
श्रेया ओगरे, नवीन नायक, अगस्त्य शर्मा, प्रणव कुमार निर्मलकर, अलीशा को स्वर्ण, आर्य सेठी, अद्वितीय गुप्ता को रजत व अक्षत साहू,अवनी शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
प्रतिभागी मिया अल्लापट्ट, आर्य गौरी सिंह, एकता पटेल, श्रद्धा मिश्रा, श्रुतिका मिश्रा, विवान जायसवाल, जसमीत कौर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कोच स्नेहा बंजारे एवं रानी मरकाम ने बताया कि पदक विजित खिलाड़ी 42वा नेशनल जूनियर क्योरुगी, 39वां नेशनल सब -जूनियर क्योरुगी और 13वा नेशनल सब जूनियर चैंपियनशिप 23 से 25 जून को हरिद्वार में खेलेंगे।
इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष अविनाश बंजारे, सचिव देवाशीष कश्यप, सदस्य अजीत शर्मा, वैभव जायसवाल, किरन निराला, सुयश चंद्रा, रानी मरकाम, जिला ओलंपिक संघ सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल एवं नवप्रभा सेवा समिति अध्यक्ष कविता सोनी द्वारा खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677