जिले से तीन तैराक सीनियर नेशनल के लिए चयनित

कोरबा। जिले से राज्य स्तरीय तैराक प्रतियोगिता रायपुर के इंटरनेशनल स्वीमिंग पुल में 8 जून को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में कोरबा जिले से भूमि गुप्ता, पार्थ श्रीवास्तव एवं भाव्या द्विवेदी ने भाग लिया।

तीनों तैराकों ने अपने-अपने इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर मेंआयोजित होनी है।

इस प्रतियोगिता में जिले के तीनों तैराक छग राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच रूपिन राज ने बताया कि तीनों तैराकों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया।

स्वीमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र पटेरिया एवं सचिव अशोक सक्सेना एवं स्वीमिंग एसोसिएशन ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी है।