कोरबा। एचटीपीएस कोरबा पश्चिम के संयंत्र परिसर में मंगलवार को प्राकृतिक आपदा एवं मानव जनित आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण एवं साइट डेमो का आयोजन किया गया।
यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय आपदा एवं बचाव दल (एनडीआरएफ) कटक की बटालियन क्रमांक तीन के उपनिरीक्षक हेमराज पांडेय एवं उनकी टीम द्वारा दी गई।
एनडीआरएफ की टीम ने बारिश के साथ-साथ आगजनी और गहरे गड्ढों में होने वाली आपदा के दौरान बचाव से संबंधित प्रशिक्षण कर्मियों को दिया। एनडीआरएफ टीम ने बच्चों के मामले में बाह्य वस्तु द्वारा सांस नली में रूकावट को दूर करने के उपाय को लाइव डेमो देकर बताया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में टरबाइन मेंटेनेंस डिवीजन-3 के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र उइके एवं अग्निशमन अधिकारी जीपी पनरिया एवं उनकी टीम के संयोजन से आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमके. गुप्ता, पीके. स्वैन, केएनबी. राव और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ एके कुरनाल उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677