लायंस बालकोनगर की कार्यकारिणी ने ली शपथ

कोरबा। लायंस क्लब बालको का शपथ ग्रहण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को कोरबा में सम्पन्न हुआ। एमजेएफ रश्मि गुप्ता ने के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष लायन विक्रम अग्रवाल, सचिव अजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष हरविंदर सिंह शामिल हैं।

इस अवसर पर आयोजित प्रशिक्षण सत्र में लायंस इंटरनेशनल की गतिविधियों, मूल्यों एवं सेवा भाव पर वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कमल किशोर सहारे, गेस्ट ऑफ ऑनर लायन विजय अग्रवाल, डॉ. सूर्य नारायण केशरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विशिष्ट अतिथि लायन राजकुमार अग्रवाल, कैलाशनाथ गुप्ता, पवनअग्रवाल, जेपी अग्रवाल, बीके मिश्रा, एमडी माखीजा रहे।

कार्यक्रम में रीजन के अन्य क्लबों से भी अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।