सूत सारथी समाज का सम्मेलन, जितेंद्र सारथी का सांपों को बचाने के लिए भव्य सम्मान

कोरबा। बिलासपुर में आयोजित दो दिवसीय सूत सारथी समाज के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में समाज बंधु शामिल हुए। इस सम्मेलन में युवक-युवती परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने का आयोजन हुआ।

इस कड़ी में कोरबा जिले के जितेंद्र सारथी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भव्य सम्मान से नवाजा गया। जितेंद्र प्रतिवर्ष हजारों बेजुबान जानवरों और जहरीले सांपों को बचाने का कार्य करते हैं।

सूत सारथी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सरोज सारथी ने कहा, “जितेंद्र सारथी हमारे समाज का गौरव हैं। उनके निस्वार्थ कार्यों ने समाज की छवि को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

अपनी जान जोखिम में डालकर वे पर्यावरण संरक्षण और हजारों सांपों के जीवन को बचा रहे हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि किसी व्यक्ति के अच्छे या बुरे कार्यों का असर पूरे समाज पर पड़ता है।

कार्यक्रम में समाज के अन्य प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया गया, जिससे युवाओं में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ। यह आयोजन समाज की एकता और सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण को दर्शाता है।