हरिद्वार में खेलने का मौका मिलेगा विजेता खिलाडिय़ों को

कोरबा। तीन दिवसीय 20वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता बिलासपुर में आयोजित हो रही है। जिसमें भाग लेने के लिए जिले से लेवल अप एमएमए अकादमी से 17 खिलाड़ी रवाना हुए हैं।

अमेचर ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ कोरबा के अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया कि यह प्रतियोगिता बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में 9 जून तक होगी। जिसमें विजित खिलाड़ी हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता जो 22 से 25 जून तक आयोजित है में भाग लेंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों में बालक वर्ग से प्रणव निर्मलकर, अक्षत साहू, अगस्त्य शर्मा, बीबी नवीन, विवान जायसवाल एवं बालिका वर्ग से आर्य सेठी, श्रुतिका मिश्रा, आर्य गौरी सिंह, मिया फ्रांसिस अल्लापट्ट, श्रद्धा मिश्रा, अवनी शर्मा, श्रेया ओगरे, जसमीत कौर, अलीशा, एकता पटेल, अद्वितीय गुप्ता, कोच स्नेहा बंजारे एवं रानी मरकाम टीम के साथ रवाना हुए हैं।