इस मामले में शिक्षा विभाग ने की जांच
कोरबा। बिना मान्यता के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों के सहारे निजी कौशिल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संचालन करने के संबंध में शिकायत किया गया है। प्रमाणित हुआ है कि मध्यप्रदेश राज्य रहने के दौरान वर्ष 1998 में जारी कथित अनुमति आदेश में बिलासपुर छग लिखा हुआ है। यह कूटरचना को प्रमाणित कर रहा है। शिक्षा विभाग की जांच उपरांत कार्रवाई लम्बित है।
गौरव युवा मण्डल तुलसीनगर कोरबा द्वारा संचालित कौशिल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसीनगर का संचालन फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर किया जा हा है। संचालन हेतु मान्यता से संबंधित दस्तावेज जमा करने हेतु कई बार पत्र जारी किया गया किंतु प्रदाय नहीं कर पा रहा है।
शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि मामले में संबंधित जानकारी की कमी से आगामी सत्र में संचालन और मान्यता संबंधी प्रक्रिया रोक दी गई है। इसी प्रकार विद्यालय की ओर से बताया गया था कि एसईसीएल से प्राप्त वर्कशॉप की जमीन पर विद्यालय का संचालन किया जा रहा है लेकिन एसईसीएल प्रबंधन से पत्राचार करने पर उसके द्वारा ऐसी किसी भी अनुमति से सम्बंधित दस्तावेज अनुपलब्ध है।
जानकारी मिली है कि एसईसीएल की ओर से मान्यता और वृद्धि नहीं देने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र दिया गया। इस आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी, कोरबा द्वारा सचिव, माध्यमिक शिक्षा मण्डल पेंशनबाड़ा, रायपुर को एक अन्य पत्र 28 अप्रैल 2025 को प्रेषित कर मान्यता वृद्धि नहीं करने का आग्रह किया गया है।
प्रेषित पत्रानुसार-जाँच अधिकारी के समक्ष प्राचार्य अरूण कौशिल के द्वारा लिखित बयान दिया गया है कि कौशिल उ.मा.वि. तुलसीनगर कोरबा को संचालन करने के लिए 10.12.1993 को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण कोरबा (तत्कालीन साडा) द्वारा तुलसी नगर कोरबा में गौरव युवा मण्डल तुलसी नगर कोरबा को नि:शुल्क विद्यालय चलाने की अनुमति दी गई थी। मध्यप्रदेश सरकार ने अपने समय में मान्यता दी थी।
उक्त संस्था/स्कूल भवन के संबंध में गौरव युवा मण्डल तुलसीनगर कोरबा के द्वारा एस.ई.सी.एल. की पुराना वर्कशाप में स्कूल संचालित किया जा रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677