निरापद माना गया है चिकित्सा को
कोरबा। आयुर्वेद की अद्वितीय क्षमता का एक और उदाहरण सामने आया है, जब रीमाडीह जैजैपुर निवासी प्रहलाद चंद्रा को गंभीर त्वचा रोग सोरायसिस से मुक्ति मिली।
प्रहलाद चंद्रा ने बताया कि वे लगभग 5 साल से गम्भीर त्वचा रोग सोरायसिस से ग्रसित थे। उन्हें कई जगह इलाज कराने के बाद भी आराम नहीं मिल पाया रहा था। ऐसे में उनके मित्र सुरेंद्र यादव ने उन्हें आयुर्वेद चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा से मिलकर आयुर्वेद ट्रीटमेंट कराने की सलाह दी।
हताश व्यक्ति ने कोरबा में परामर्श लिया और ईलाज करवाया। आयुर्वेद की क्षमता से 15 दिन की चिकित्सा से ही 75 प्रतिशत आराम हो गया और वो पूरी तरह से रोगमुक्त होने के प्रति आश्वस्त भी नजर आये।
उनका कहना है कि इस बीमारी का उपचार लंबे समय से यहां-वहां कराया गया और जेब ढीली हुई। वर्तमान में जो नतीजे हैं वे संतोषप्रद है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677