मछुआरों के अधिकारों के लिए करेंगे संघर्ष : ज्योत्सना

कोरबा। हसदेव-बांगो बांध के नजदीक में बसे ग्राम बोड़ानाला मे हसदेव बांगो जलाशय मछुवारा संघ की चौपाल में पहुंची कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने मछुवारों और ग्रामीणों के अधिकारों की आवाज़ बुलंद की।  उनका समर्थन किया और लड़ाई में साथ देने की बात कही।

सांसद ज्योत्सना महंत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर बांगो जलाशय में मछली पालन, मत्स्याखेट और मत्स्य विक्रय के लिए बुलाए गए टेंडर को निरस्त करने की मांग की। सांसद ने कहा कि दिसंबर-2007 के पश्चात हसदेव बांगो जलाशय को मछली पालने आदि के लिए ठेके पर दिया जाना वन अधिकार अधिनियम के विरुद्ध है।

शासन से मांग है कि मछुआरों को निर्बाध रूप से इस पर कार्य करने दिया जाए। सांसद ने कहा कि बुका, हसदेव बांगो जलाशय क्षेत्र की गरीब ग्रामीण जनता के अधिकारों का हनन असंवैधानिक है। कोरबा के दूरस्थ वनांचल ग्रामों के दौरे में पहुंची सांसद ने अनेक विकास कार्यों और ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से जाना और आश्वस्त किया कि इसके लिए वे शासन और प्रशासन से पहल करेंगी।

चौपाल में सुपुत्र सूरज महंत,जिलाध्यक्ष मनोज सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री प्रशांत मिश्रा, संयुक्त महासचिव व साँसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, वरिष्ट नेता डॉ.शेख इस्तियाक, साँसद प्रतिनिधि किरण चौरसिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।