मामूली विवाद में पड़ोसी पर टांगी से हमला, हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

कोरबा।उरगा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। मामूली विवाद में पड़ोसी पर टांगी से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, मैनपारा फरसवानी निवासी अक्ती राम धनवार (42 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई कि 6 जून को दोपहर 12:30 बजे वह अपने घर में था, जब पड़ोसी रामचरण धनवार (52 वर्ष) उसके घर के पीछे आम के पेड़ से आम तोड़ रहा था। इसी बात को लेकर हुए विवाद में रामचरण ने अक्ती पर टांगी से हमला कर दिया, जिससे उसकी जान को खतरा हो गया।

उरगा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रामचरण को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मामले की जांच जारी है।