बोरी थाना पुलिस ने ग्रामीणों से ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
दुर्ग जिले में पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुख्य आरोपी चेतन कुमार वर्मा, जो खुद को बैंक अधिकारी बताकर ग्रामीणों को लोन का झांसा देता था, और उसके साथी अतेश गंजीर को बोरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ऐसे दिया जाता था ठगी को अंजाम
पुलिस के अनुसार, चेतन कुमार वर्मा कार से अलग-अलग गांवों में पहुंचता था और ग्रामीणों को पीएम आवास योजना के तहत लोन दिलाने का लालच देता था। वह फॉर्म भरवाकर ऑनलाइन माध्यम से पैसे वसूलता था। ठगी के लिए वह अपने साथी अतेश गंजीर, जो राजनांदगांव जिले के फरहाद का निवासी है, के मोबाइल स्कैनर का उपयोग करता था। ठगी की रकम को दोनों आपस में बराबर बांट लेते थे।
शिकायत के बाद पुलिस की कार्रवाई
ग्राम टेमरी निवासी निजेंद्र बारले ने बोरी थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्रामीणों से पीएम आवास योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा कर पैसे ऐंठ रहे थे।
आगे की जांच जारी, और पीड़ितों की तलाश
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि इस तरह की ठगी का शिकार कई अन्य ग्रामीण भी हो सकते हैं। पुलिस अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान करने और इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच को और विस्तार दे रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677