डीएसपीएम में ईको फ्रेंडली थैलियों का किया वितरण

कोरबा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में जन-जागरूकता अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों/प्रतियोगिताओं का आयोजन 3 से 5 जून तक किया गया।

जिसमें डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व के आवासीय परिसर के बच्चों के लिए जूनियर क्लब में चित्र कला प्रतियोगिता, पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता संबंधी पीपीटी का प्रेजेंटेशन एवं इकोफ्रेडंली थैलियों का वितरण, सायकल रैली (बच्चों के लिए) का आयोजन किया गया साथ ही ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व के ए.बी. टाईप आवासीय परिसर स्थित व्हीआईपी गेस्ट हाउस में कार्यपालक निदेशक (पीजीटीआई) एसके बंजारा, मुख्य अभियंता (उत्पादन) संजीव कंसल, प्रेरणा महिला मण्डल की अध्यक्षा निवेदिता बंजारा, अल्का कंसल एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं राजेश्वरी रावत, सुनील सरना, राजा बाबू कोसारे, एल.एन. सूर्यवंशी, व्हीके सेन चौधरी एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी, मुख्य रसायनज्ञ-गोवर्धन सिदार, जितेन्द्र सिंह, अधीक्षण अभियंताओं- एच.एल. भुआर्या, आर.पी. टण्डन, आलोक सक्सेना, वरिष्ठ रसायनज्ञ-शैलेन्द्र शुक्ला द्वारा स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण स्वच्छ वातावरण बनाये रखने हेतु वृक्षारोपण किया गया तथा रोजमर्रा में ईस्तमाल की जाने वाले प्लास्टिक थैली के उपयोग बंद करने एवं जूट की थैलीयों का ईस्तमाल को बढ़ावा देने जूट की थैलीयों का भी वितरण किया गया।