कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम मानिकपुर (तीनधरा पंचायत) में प्रशासन की पहल ने पंडो समाज के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी। घने जंगलों में बसे इस क्षेत्र में पहली बार स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, टीकाकरण किया और रेडी-टू-ईट खाद्य सामग्री का वितरण किया।
मामला तब सामने आया जब मीडिया के माध्यम से पंडो समाज की स्थिति कलेक्टर अजीत वसंत के संज्ञान में आई। इसके बाद एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा टीआर भारद्वाज के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई। तिलधरा पहुँची टीम ने देखा कि पंडो समाज ने प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर अपने बच्चों के लिए शिक्षा और भविष्य की दिशा में सराहनीय प्रयास किए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक टीके लगाए, जबकि रेडी-टू-ईट खाद्य वितरण से बच्चों के पोषण पर ध्यान दिया गया। एसडीएम टीआर भारद्वाज ने बताया कि शासन द्वारा पंडो समाज के लिए कई योजनाएँ संचालित हैं। उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध कर सुविधाएँ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
इस पहल ने पंडो समाज में नई उम्मीद जगाई है और प्रशासन के इस कदम की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677