कोरबा जिला अधिवक्ता संघ के युवा अधिवक्ता डॉ. संदीप उपाध्याय का आकस्मिक निधन, शोक की लहर

कोरबा। कोरबा जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य और युवा अधिवक्ता डॉ. संदीप उपाध्याय का आज तड़के रात 3 बजे एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही परिजनों, अधिवक्ता समुदाय और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई।

डॉ. संदीप उपाध्याय अपनी कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते थे। उनके असामयिक निधन से कोरबा के अधिवक्ता समुदाय में गहरा सदमा है। उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 3 बजे EWS-6, राजेंद्र प्रसाद, कोरबा से पोडीबहार मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।

स्थानीय अधिवक्ता संघ और समुदाय ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उनके परिजनों और शुभचिंतकों ने इस दुखद घड़ी में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।