हुकरा में राजमिस्त्री ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा।कटघोरा थाना क्षेत्र के हुकरा गांव में 60 वर्षीय राजमिस्त्री राम राणा ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार शाम उनकी बहू ने कमरे से दुर्गंध महसूस होने पर उन्हें बेहोशी की हालत में पाया। परिजनों ने तुरंत उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक के पुत्र कार्तिक राम ने बताया कि उनके पिता नियमित रूप से राजमिस्त्री का काम करते थे और खेती-किसानी में भी सक्रिय रहते थे। मंगलवार को वह काम पर नहीं गए और अचानक यह कदम उठा लिया। कार्तिक के अनुसार, परिवार में कोई विवाद नहीं था और पिता ने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। परिवार में दो भाई और उनके परिवार एक साथ खुशी से रहते थे।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से प्राप्त मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि राम राणा ने कब, कैसे और किन परिस्थितियों में कीटनाशक का सेवन किया।

पुलिस के अनुसार, ऐसी घटनाएं अक्सर नशे या घरेलू विवाद से जुड़ी होती हैं। कोरबा में पहले भी एक मामले में मां-बेटे ने महुआ शराब पीने के बाद कीटनाशक खाया था, जिसमें मां की मौत हो गई थी। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।