बिलासपुर। शहर के सबसे व्यस्त शनिचरी बाजार में बुधवार तड़के करीब 3 बजे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते दो दर्जन से अधिक दुकानें इसकी चपेट में आ गईं और पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
इस आगजनी की घटना में कॉस्मेटिक, कपड़ा, जूता और किराना दुकानों में रखा करोड़ों रुपये का सामान नष्ट हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और सकरी गलियों के बीच काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदारों का कहना है कि इस घटना से उन्हें करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।
यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं। राहत की बात यह है कि इस आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस और प्रशासन नुकसान का आकलन करने और घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677