बतारी में प्रशासन ने लगाया समाधान शिविर
कोरबा। सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान सुशासन तिहार अंतर्गत अंतिम दिवस जनपद पंचायत कटघोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बतारी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर के मुख्य अतिथि विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि सुशासन तिहार जनता से शासन की योजना की जानकारी एवं लाभ हितग्राहियों तक पहुंचता है। विभाग में संचालित योजनाओं का शासन प्रशासन द्वारा ग्राम के अतिंम छोर के व्यक्तियों तक पहुंचाने एवं कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ पाने से वचिंत ना रहे उक्त उद्देश्य से सुशासन तिहार अंतर्गत शासन प्रशासन ग्राम स्तर में पहुंच कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान कर रहे है।
जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव एवं सरपंच ग्राम पंचायत बतारी ने भी सभा को संबोधित किया। इस शिविर में आठ ग्राम पंचायत बतारी, बेलटिकरी, झाबर, ढुरेना, राल, रंजना, डोंगरी, मोहनपुर के ग्रामीण एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
शिविर में कुल प्राप्त आवेदन मांग के 4778 एवं शिकायत 05 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसमें मांग के 4671 एवं षिकायत के 4 आवेदन निराकृत किए गए। मांग के 107 एवं शिकायत के 1 आवेदन लंबित रहे। शिविर में सभी विभागों के अधिकारीगण अपने-अपने विभाग के प्राप्त आवेदनो के निराकरण का वाचन भी दिए।
शिविर में श्रीमती झुलबाई कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा, बसंत कुमार जनपद सदस्य, अनुप मरावी, दामोदर राठौर, गोविंद सिंह कंवर, श्रीमति लता कंवर, मुकेश कंवर, राजकुमार कश्यप, एसडीएम रोहित सिंह, जनपद सीईओ यशपाल सिंह, तहसीलदार श्रीमती प्रियंका चन्द्रा, अतिरिक्त सीईओ खगेश कुमार निर्मलकर सहित अन्य उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677