स्वास्थ्य शिविर में 729 बुजुर्गों की हुई स्क्रीनिंग

कोरबा। वयोवृद्ध देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत सियान सदन में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 729 लोगों का यहां परीक्षण किया गया।

जिसमें बीपी, शुगर, नेत्र, दांत, नाक कान गला, गठिया के मरीजों की स्क्रीनिंग किया गया।

विभाग के अधिकारी ने बताया कि शिविर में बीपी के 112, शुगर के 121 नये मरीज मिले, दांत के 31, नाक कान गला के 154, नेत्र से संबंधित मरीजों में 53 लोगों को चश्मा का वितरण किया गया।

31 मोतियाबिंद के संभावित मरीज मिले जिन्हें जिला नेत्र चिकित्सा विभाग चिकित्सा महाविद्यालय में रिफर किया गया। आयुष विभाग द्वारा 108 मरीजों की जांच कर दवाईयां वितरित किया गया।

समाज कल्याण विभाग द्वारा 16 वयोवृद्ध नागरिकों को व्हीलचेयर, स्टीक 300 तथा 100 मरीजों को हियरिंग एड प्रदान किया गया।

शिविर में वयोवृद्ध व्यक्तियों तथा पेंशनर्स का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार किया गया।

नि:शुल्क दवायें, व्हील चेयर, हियरिंग एड, स्टीक प्रदान किया गया तथा स्वस्थ्य जीवन शैली, व्यायाम, योग के संबंध में विशेषज्ञ सलाह दिया गया। शिविर में जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग उपस्थित थे।