नारकोटिक्स को-आर्डिनेशन समिति की बैठक में मंथन

नशीली दवाएं न बिकने पाएं, नजर रखें मेडिकल स्टोर्स पर

कोरबा। कोरबा जिले में मादक पदार्थों और नशीली दवाओं की बिक्री को हतोत्साहित करने के लिए काम होगा। बिना अधिकृत चिकित्सक के चिन्हित दवाओं को बेचने वालों पर कार्यवाही हेतु मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी।साथही सैकोट्रोपिक ड्रग की खरीदी-बिक्री का रिकार्ड संधारित करना होगा।

शुक्रवार को कोरबा में नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन समिति की बैठक अपर कलेक्टर मनोज बंजारे ने ली। जिसमें संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए।

कहा गया कि ऐसे ड्रग विक्रेताओं की पहचान की जाए जहां से चिन्हित दवाईयों के बिक्री होने की शिकायतें मिलती है।


बैठक में डॉक्टरों के सील/मुद्रा की जाँच करने और बिना संस्था प्रमुख के प्रमाण पत्र के किसी का सील जारी न करने के संबंध में चर्चा करते हुए जिले में सील/मुद्रा तैयार करने वालों की बैठक आयोजित करने और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

स्कूल, कॉलेज के आसपास नशे का सामान बिल्कुल न बिके और कोटपा एक्ट के तहत होने वाली कार्यवाही में वृद्धि करने, शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग संस्थाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों,राशन दुकानों और महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चलाए।

बैठक में एडिशनल एसपी नीतीश ठाकुर,मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ केशरी,एसडीएम तुलाराम भारद्वाज, तहसीलदार  सूर्यप्रकाश केशकर, सविता सिदार, खाद्य औषधि प्रशासन,उप संचालक कृषि देवेंद्र कँवर,समाज कल्याण,आबकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी थे।