कोरबा। ग्राम पंचायत पंडरीपानी के आश्रित ग्राम में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत ने ग्रामीणों का जीवन मुश्किल कर दिया है। हैंडपंप खराब होने के कारण ग्रामीणों को खेत के कच्चे ढोडी का मटमैला और प्रदूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे पेट दर्द, उल्टी और दस्त जैसी जल जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन सरपंच और सचिव को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।
पानी की तलाश में ग्रामीणों, खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शुद्ध पेयजल के साथ-साथ सड़क, बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की भी कमी है। इसके अलावा, पीएम आवास योजना और राशन कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ भी कई पात्र लोगों तक नहीं पहुंच पाया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने और मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समाधान नहीं किया गया, तो प्रदूषित पानी पीने से स्वास्थ्य समस्याएं और गंभीर हो सकती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677