कोरबा जिले में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों, खासकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। वर्ष 2025 के पहले पांच महीनों (जनवरी से मई) में जिले में ड्रंकन ड्राइविंग के 332 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए 31.50 लाख रुपये की पेनल्टी वसूली गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने एल्कोमीटर और अन्य संसाधनों का उपयोग कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया, जिसमें शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों की पहचान की गई। जांच में पकड़े गए चालकों ने निर्धारित मानक से अधिक अल्कोहल का सेवन किया था, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस तरह की कार्रवाई सड़क सुरक्षा और जनहित के लिए जरूरी है, ताकि हादसों को रोका जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ड्रंकन ड्राइविंग के खिलाफ सख्ती भविष्य में भी जारी रहेगी। साथ ही, ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, जो सकारात्मक परिणाम दे रहे हैं।
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालने से बचा जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677